फौजी का ठनका माथा, अपने ही घर को आग लगा दी

 

भारतीय सेना में सूबेदार मेजर रैंक के एक व्यक्ति ने अमृतसर के कस्बा मजीठा में अपने घर, कार और मोटरसाइकल को आग लगा दी। बताया जा रहा है कि फौजी घरेलू विवाद के चलते परेशान था। कस्बा मजीठा की सब्जी मंडी वार्ड नंबर 2 निवासी सूबेदार मेजर प्रगट सिंह ने घरेलू विवाद के चलते अपना घर जलाकर राख कर दिया। प्रगट सिंह सेना में सूबेदार मेजर के पद पर तैनात हैं और वह छुट्टियां पर अपने घर मजीठा आया हुआ है। उनके दो बेटे हैं, लवप्रीत सिंह और गुरप्रीत सिंह गोपी जिनकी शादी हो चुकी है। बड़ा बेटा कनाडा में रहता है और छोटा बेटा गुरप्रीत सिंह गोपी मजीठा में ही रहता है▪️

Shares