11 साल की उम्र से अब तक 11 अपराध दर्ज हैं जीतू यादव के नाम..

*11 साल की उम्र से अब तक 11 अपराध दर्ज हैं जीतू के नाम…*

 

इस्तीफा देते ही जीतू यादव के आपराधिक रिकॉर्ड सामने आने लगे… खबरों की मानें तो महज 11 साल की उम्र से ही एमआईसी सदस्य रहे जीतू यादव ने अपराध करना शुरू कर दिया था.. बताया जा रहा है कि इस्तीफे के बाद जीतू की भी गिरफ्तारी की प्रबल संभवना है… वहीं, इंदौर के ”दो नम्बरी क्षेत्र से जुड़े” व अन्य थानों में जीतू के खिलाफ करीब 11 प्रकरण दर्ज हैं, जो क्रमानुसार इस प्रकार हैं –

 

*108/1999- मारपीट, जान से मारने की धमकी आदि में परदेशीपुरा थाना*

 

*141/1999- जुआ एक्ट में, परदेशीपुरा थाना*

 

*112/2005- मारपीट, जान से मारने की धमकी आदि, परदेशीपुरा थाना*

 

*217/2005- मारपीट, जान से मारने की धमकी आदि परदेशीपुरा थाना*

 

*960/2005- लूट, शासकीय काम में बाधा, लोक संपत्ति नुकसान, संयोगितागंज थाना*

 

*28/2010-मारपीट जान से, जान से मारने की धमकी, परदेशीपुरा थाना*

 

*178/2010- मारपीट व अन्य, परदेशीपुरा थाना*

 

*257/2011- हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, परदेशीपुरा थाना*

 

*64/2017- मारपीट, जान से मारने की धमकी व अन्य, परदेशीपुरा थाना*

 

*303/2019- प्रतिबंधात्मक धारा, परदेशीपुरा थाना*

 

*17/2019- प्रतिबंधात्मक धारा, परदेशीपुरा थाना*

Shares