विजयनगर के पूर्व टीआई, रविंद्र सिंह गुर्जर को निरीक्षक से उपनिरीक्षक बनाया.

। थाना विजयनगर के पूर्व टीआई रहे रविंद्र सिंह गुर्जर को इंदौर पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह ने विभागीय जाँच के चलते दोषी पाए जाने पर सज़ा के स्वरुप निरीक्षक से पदनावत करते हुए उपनिरीक्षक बनाया।

 

मिली जानकारी अनुसार सट्टे के मामले में एक नाबालिक को आरोपी बनाया गया था। जिसमें नाबालिक को बालिक बताया था, उक्त मामले से प्रताणित विजय नगर थाना पदस्त आरक्षक मुकेश लोधी ने आत्महत्या की थी, जिसकी जांच में 8 जनवरी को पुलिस आयुक्त द्वारा आदेश जारी किया गया, जिसमें निरीक्षक रविन्द्र गुर्जर को पदनावत किया गया।

Shares