फ्रांस की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी, #सारबोर्न के गणित प्रोफेसर *फेड्रिक ब्रूनो* अपनी नौकरी छोड़कर सनातन धर्म को अपना लिया है और आने वाले #महाकुंभ में जूना अखाड़े का हिस्सा बन जाएंगे
#फेड्रिक_ब्रूनो अब गणित की दुनिया को त्याग कर, अध्यात्म की दुनिया में शामिल होना चाहते हैं. पत्नी और तीन बेटे-बेटियों के साथ #गृहस्थ जीवन जी रहे फ्रांस के इस गणितज्ञ को जूना अखाड़े की सन्यासी की दीक्षा महाकुंभ मेले में दी जाएगी. ब्रूनो का कहना है कि अंकों का गुणा भाग जिंदगी में बहुत देख लिया, अब मन को सुकून चाहिए. इसलिए अब वह #अध्यात्म की दुनिया से जुड़कर जूना अखाड़े से जुड़ रहा हूं. जूना अखाड़े के महंत घनानंद गिरी जी को अपना गुरु #स्वीकार कर चुके प्रोफेसर ब्रूनो महाकुंभ में ब्रूनो गिरी बन जाएंगे…🚩🙏
#महाकुंभ2025 ⛳