मथुरा (उत्तर प्रदेश) जंक्शन पर महिला के ऊपर से ट्रेन निकल गई।

-मथुरा (उत्तर प्रदेश) जंक्शन पर महिला के ऊपर से ट्रेन निकल गई।

 

दिल्ली से आगरा की ओर जा रही आर्मी स्पेशल मालगाड़ी प्लेटफॉर्म 1 से निकल रही थी

 

कोहरे की वजह से ट्रेन का स्पीड काफी कम हो गई थी तभी एक महिला प्लेटफॉर्म 2 से पहले प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए ट्रैक पार कर रही थी। अचानक मालगाड़ी के नीचे आ गई, लेकिन शोर मचाने वाले यात्रियों ने उसे नीचे पटरियों पर लेट जाने के लिए आवाज लगाई।

 

जिसके बाद सहमी हुई महिला तुरन्त पटरियों पर लेट गई और इस तरह से उसकी जान

बच गई।

Shares