समूचा हिमाचल प्रदेश एक बार फिर से ख़राब मौसम की लपेट में,

 

समूचा हिमाचल प्रदेश एक बार फिर से ख़राब मौसम की लपेट में, कहीं बर्फबारी, कहीं आंधी और तेज बारिश , पर्यटकों को सलाह कि ऊंचे स्थानों पर मत जाएं 🟡

 

हिमाचल प्रदेश में कल शनिवार से मौसम एक बार फिर करवट बदल सकता है। विभाग ने इस दौरान भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम के खराब होने का असर समूचे प्रदेश में एक जैसा देखने को मिलेगा। हालांकि अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में घनघोर बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार इस अवधि के दौरान शीतलहर का असर भी देखने को मिलेगा। जबकि मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाये रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसके मद्देनजर यलो अलर्ट जारी किया है।

हालांकि 13 जनवरी से एक बार फिर मौसम साफ हो जाएगा। विभाग के इस अलर्ट के बाद बर्फबारी संभावित इलाकों में प्रशासन और PWD, जलशक्ति सहित बिजली बोर्ड को सजग रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने पर्यटकों को भी हिदायत दी है कि वे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों का सफर न करें। सडक़ें बाधित होने से उनके फंसने की संभावना बन सकती है। गौरतलब है कि मौसम में बदलाव वीकेंड पर देखने को मिल रहा है। ऐसे में पड़ोसी राज्यों से भारी संख्या में पर्यटकों के बर्फ देखने के लिए हिमाचल प्रदेश आने की संभावना है। मौसम विभाग ने शिमला, कुल्लू, चंबा, लाहुल-स्पीति, किन्नौर समेत अधिक ऊंचाई वाले अन्य क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बर्फबारी की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार आज देर रात से मौसम में हल्के बदलाव देखने को मिलेंगे। जबकि शनिवार और रविवार को पूरा दिन मौसम खराब बना रहेगा▪️

Shares