मोहम्मद शमी को अब बाहर नहीं कर पाएगी टीम इंडिया
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर हैं. वो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी नहीं खेल पाए. लेकिन अब शमी ने शानदार वापसी की तैयारी कर ली है. चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए टीम सेलेक्शन से पहले मोहम्मद शमी ने गेंद से कहर बरपाया है. वे विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं और इस तेज गेंदबाज ने हरियाणा के खिलाफ अपना दम दिखाया है । 3 विकेट चटकसबूत हैं कि वो टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयार हैं । शमी का पिछले साल टखने का ऑपरेशन हुआ था और वो काफी समय से मैदान से बाहर रहे लेकिन इसके बाद इस तेज गेंदबाज ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली और वहां बेहतरीन प्रदर्शन किया और अब विजय हजारे ट्रॉफी में भी शमी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं▪️