तिब्बत में भूकंप के बाद चीन ने उठाया बड़ा कदम, माउंट एवरेस्ट के दर्शनीय क्षेत्रों को पर्यटकों के लिए किया बंद 

 

तिब्बत में भूकंप के बाद चीन ने उठाया बड़ा कदम, माउंट एवरेस्ट के दर्शनीय क्षेत्रों को पर्यटकों के लिए किया बंद

 

चीन ने मंगलवार को तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के डिंगरी काउंटी में आये 6.8 तीव्रता के भूकंप के बाद माउंट एवरेस्ट के अपने हिस्से के दर्शनीय क्षेत्रों को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया। माउंट एवरेस्ट को माउंट क्यूमोलंगमा के नाम से भी जाना जाता है। डिंगरी दुनिया की सबसे ऊंची चोटी का आधार शिविर है। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, भूकंप के बाद सभी कर्मचारी और पर्यटक सुरक्षित हैं । क्षेत्रीय आपदा राहत मुख्यालय के अनुसार, भूकंप में 95 लोगों की मौत हो गई और 130 लोग घायल हुए हैं। डिंगरी संस्कृति और पर्यटन ब्यूरो के हवाले से सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि दर्शनीय क्षेत्र में होटल की इमारतें और आसपास के इलाके शामिल हैं▪️

Shares