चीन में फैल रहे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस ( HMPV) की भारत में दस्तक के बाद पंजाब सरकार भी सतर्क
केंद्र सरकार के निर्देश के बाद पंजाब स्वास्थ्य विभाग ने बैठक करके सभी अस्पतालों को एडवाइजरी जारी कर दी है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि राज्य में टेस्टिंग शुरू कर दी है, ताकि समय रहते मरीजों का पता लगाया जा सके। सभी अस्पतालों में विशेष वार्ड व बेड तैयार हैं। फिलहाल पंजाब में कोई मरीज नहीं आया है।उन्होंने कहा कि इस वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन छोटे बच्चों व बुजुर्ग मरीजों को ऐहतियात बरतने की जरूरत है, क्योंकि उनकी इम्युनिटी कम होती है। यह 20 साल पुराना वायरस है और बहुत ही माइल्ड है। इससे कोई खतरा नहीं है। इसमें खांसी व जुकाम होता है और दूसरे फ्लू की तरह ही लोग एक दूसरे के संपर्क में आकर चपेट में आ जाते हैं। अगर किसी को खांसी व जुकाम है तो यह बेहतर है कि वह मास्क पहने और भीड़भाड़ वाली जगहों पर न जाए । लोगों को नियमित रूप से अपने हाथ धोने चाहिए और मुंह व नाक पर हाथ नहीं लगाने चाहिए। राज्य सरकार की अमृतसर में लैब तैयार है, जहां वायरस की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है▪️