जय शाह की जगह देवजीत सैकिया होंगे BCCI के सचिव, 12 जनवरी को SGM की बैठक में लगेगी मुहर
भारत के जय शाह ने पिछले महीने ही ICC के चेयरमैन का पद संभाला है। उनके जाने के बाद BCCI में सचिव का पद खाली हो गया। फिर देवजीत सैकिया BCCI में अंतरिम सचिव बने थे। वहीं महाराष्ट्र में हुए चुनाव के बाद नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस को जीत मिली थी और उसने सरकार बना ली। तब भारतीय जनता पार्टी के आशीष शेलार भी विधायक बने और वह महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बन गए। शेलार के पास BCCI में कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी थी। ऐसे में BCCI के सचिव और कोषाध्यक्ष सहित दो पद खाली हो गए। लेकिन अब देवजीत सैकिया और प्रभतेज सिंह भाटिया को BCCI की स्पेशल जनरल मीटिंग (SGM) में 12 जनवरी को निर्विरोध क्रमश: BCCI सचिव और कोषाध्यक्ष चुना जाएगा क्योंकि चुनाव लड़ने वालों की आखिरी लिस्ट में केवल यही दो उम्मीदवार हैं▪️