चल बसंती , घोड़ी पर आया दिल तो लूट लिया बैंक, सिर्फ 4 लाख लूटे और कर लिया हासिल और बाद में पुलिस के शिकंजे में 

 

 

 

अमृतसर में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक युवक को एक घोड़ी पसंद आ गई. वह हर हाल में खरीदना चाहता था, लेकिन जेब में पैसे नहीं थे. ऐसे में उसने अपने एक दोस्त को साथ लिया और एक बैंक में घुस गया. यहां से इन दोनों ने महज 3 लाख 96 हजार रूपये लूटे और घर आकर घोड़ी तो खरीद ली, लेकिन पीछे पीछे आई पुलिस ने आरोपी और उसके साथी को दबोच लिया है. अमृतसर ग्रामीण की जंडियाला गुरु थाना पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट कर इनके पास से लूटी गई रकम का एक हिस्सा बरामद कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अमृतसर ग्रामीण के पुलिस प्रमुख चरण जीत सोहल ने प्रेस कांफ्रेंस में वारदात का खुलासा किया है. इसमें उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान तरनतारन के रहने वाले लवप्रीत सिंह और गुरनूर सिंह के रूप में हुई है. इन दोनों बदमाशों ने 20 दिसंबर को अमृतसर के मेहता रोड स्थित HDFC बैंक में लूट को अंजाम दिया था. हथियार लेकर बैंक में घुसे इन बदमाशों ने कैश काउंटर से 3 लाख 96 हजार रुपये लूटे और वहां से फरार हो गए थे.

Shares