नीतीश रेड्डी ऑस्ट्रेलिया में नंबर-8 पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज

 

नीतीश रेड्डी ऑस्ट्रेलिया में नंबर-8 पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाने वाले पहले भारतीय बैटर हैं। नीतीश इस टेस्ट में जब बैटिंग के लिए उतरे थे, तब भारत को फॉलोऑन टालने के लिए भी 80 प्लस रन की जरूरत थी। उस समय भारत का स्कोर 6 विकेट पर 191 रन था। उन्होंने पहले रवींद्र जडेजा के साथ 7वें विकेट के लिए 30 रन की साझेदारी की और इसके बाद उन्हें वॉशिंगटन सुदंर का साथ मिला और दोनों के बीच 127 रन की साझेदारी और भारत ने न सिर्फ इस पार्टनरशिप के दम पर फॉलोऑन टाला, बल्कि टीम के स्कोर को भी 350 रन के पार पहुंचा दिया। इसके साथ ही नीतीश रेड्डी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में टेस्ट में शतक जमाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बन गए। उन्होंने 21 साल 214 दिन की उम्र में ये कारनामा किया है। ऑस्ट्रेलिया में सबसे कम उम्र में शतक ठोकने वाले बैटर सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन ने 1992 में 18 साल 253 दिन की उम्र में 148 रन की पारी खेली थी। इसी दौरे पर सचिन ने 114 रन की एक पारी और खेली थी। तब उनकी उम्र 18 साल 283 दिन थी। इसके बाद ऋषभ पंत ने 2019 में 21 साल 91 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलिया में 159 रन की पारी खेली थी। अब नीतीश ने शतक ठोक इतिहास रचा है▪️

Shares