OLA इलेक्ट्रिक ने रचा इतिहास, देशभर में एक साथ खोले 3200 नए शोरूम

 

 

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी ओला ( OLA ) इलेक्ट्रिक ने पूरे देश में 3200 से अधिक नए शोरूम शुरू करने की घोषणा की जिससे उसके शोरूम की संख्या बढ़कर चार हजार हो गई है। कंपनी ने कहा कि 3200 से अधिक नए स्टोर खोले गए हैं जो सर्विस सेंटरों के साथ जुड़े हैं, इससे भारत में सबसे बड़े EV नेटवर्क का विस्तार हुआ है। यह विस्तार सिर्फ मेट्रो और टियर 1 तथा 2 शहरों तक ही नहीं है, बल्कि छोटे कस्बों और तहसीलों तक हुआ है, जिससे पूरे देश में ईवी की पहुंच और भी आसान हो गई है। उसने अपने नेटवर्क को 4,000 स्टोर्स तक बढ़ाने की घोषणा की जो मौजूदा नेटवर्क से चार गुना ज्यादा है। यह दुनिया में EV नेटवर्क के सबसे बड़े विस्तारों में से एक माना जा रहा है▪️

Shares