8 दिनों का दर्द और जिंदगी की जंग हार गई मासूम, ‘निर्भया’ की तरह हुई थी बेरहमी

8 दिनों का दर्द और जिंदगी की जंग हार गई मासूम, ‘निर्भया’ की तरह हुई थी बेरहमी, रेप के बाद प्राइवेट पार्ट में डाला था रॉड

 

गुजरात के भरूच में 10 साल की मासूम रेप पीड़िता आखिरकार 8 दिन में ही जिंदगी की जंग हार गई. इस बच्ची के साथ दिल्ली की निर्भया की तरह से दरिंदगी की गई थी. दरिंदे ने इस बच्ची के साथ रेप के बाद उसके प्राइवेट पार्ट में रॉड डाल दिया था. इस घटना में यह बुरी तरह से जख्मी हो गई थी. इस बच्ची को इस कदर बाहरी और अंदरुनी चोटें आई कि पूरे शरीर में संक्रमण फैल गया. आठ दिन से अस्पताल में भर्ती बच्ची को बचाने के लिए 10 से अधिक डॉक्टरों की टीम ने खूब प्रयास किया, लेकिन असफल रहे. यह वारदात 16 दिसंबर की है. पुलिस के मुताबिक घटना के बाद ही उसे भरूच के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से वडोदरा के SSG अस्पताल के लिए रैफर किया गया. इस अस्पताल में पीड़िता 23 दिसंबर तक मौत से लड़ती रही, लेकिन वह आखिर में वह जिंदगी की जंग हार गई. डॉक्टरों ने बच्ची को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए गए. यहां तक कि 2 दिन में ही उसे 3 यूनिट तक खून भी चढ़ाया गया. बावजूद इसके बच्ची की हालत में सुधार के बजाय रविवार को ही इसने प्रतिक्रिया देनी बंद कर दी और आखिरकार उसने दम तोड़ दिया ▪️

Shares