पाकिस्तान की वैश्विक बेइज्जती, खाड़ी देश वीजा देने से कर रहे इंकार
पाकिस्तान गंभीर आर्थिक संकट, बढ़ती महंगाई, और बेरोजगारी के दौर से गुजर रहा है। देश के युवाओं के पास रोजगार के अवसर नहीं हैं, और अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। इसी बीच, खाड़ी देशों से एक और बड़ा झटका सामने आया है—सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा देने से इनकार कर दिया है। पाकिस्तानी नागरिकों के प्रति खाड़ी देशों का रवैया अब कड़ा हो गया है। इसके पीछे कई प्रमुख कारण हैं। खाड़ी देशों के नियोक्ता पाकिस्तानी श्रमिकों के काम और व्यवहार से नाखुश हैं। पाकिस्तानी नागरिकों पर भीख मांगने, मानव तस्करी, और मादक पदार्थों की तस्करी जैसे गंभीर आरोप लगते रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी श्रमिकों की छवि खाड़ी देशों में लगातार खराब हो रही है। हर साल करीब 8 लाख पाकिस्तानी खाड़ी देशों में काम की तलाश में वीजा के लिए आवेदन करते हैं। दुबई और अबू धाबी जैसे शहर हमेशा से उनकी पसंदीदा जगह रहे हैं। लेकिन हालिया प्रतिबंध ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया है। पाकिस्तान पहले सऊदी और UAE जैसे मुस्लिम देशों से खैरात पर निर्भर था। लेकिन अब हालात इतने खराब हो गए हैं कि ये देश पाकिस्तान से दूरी बनाने की कोशिश कर रहे हैं▪️