CM उमर अब्दुला ने रद्द किए जम्मू के सभी कार्यक्रम
जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिसके चलते CM उमर अब्दुला ने एक सप्ताह के लिए जम्मू में अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और कड़ाके की ठंड के मद्देनजर बिजली विभाग और अन्य आवश्यक सेवाओं के कामकाज की निगरानी के लिए श्रीनगर में रहने का फैसला किया है। कश्मीर घाटी इस समय भीषण शीत लहर की चपेट में है और श्रीनगर शहर में आजकल न्यूनतम तापमान 0 से 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है । बीती रात तीन दशकों में सबसे ठंडी रात थी। घाटी में अन्य जगहों पर भी तापमान शून्य से नीचे रहा, जिससे कई इलाकों में जलापूर्ति पाइपलाइनें अवरुद्ध हो गईं, जबकि लगातार बिजली कटौती से स्थिति और खराब हो गई है ▪️