DU के छात्रों के लिए खुशखबरी, ट्विन डिग्री सिस्टम होगा लागू,

DU के छात्रों के लिए खुशखबरी, ट्विन डिग्री सिस्टम होगा लागू, 30 विदेशी MoUs पर होंगे हस्ताक्षर

दिल्ली विश्वविद्यालय ( DU ) के छात्रों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही उन्हें विदेशी संस्थानों या विश्वविद्यालयों में अपनी सेमेस्टर की पढ़ाई पूरी करने का मौका मिलेगा। DU ट्विन डिग्री सिस्टम के तहत इस पर काम कर रहा है। इसके तहत ग्रेजुएट स्टूडेंट्स को विदेशी संस्थानों में अंतिम वर्ष का सेमेस्टर पूरा करने का मौका दिया जाएगा। इस सिस्टम को लागू करने के लिए गठित समिति ने अपनी सिफारिशें पेश कर दी हैं।
एकेडमिक काउंसिल में रखी जाएगी मंजूरी के लिए :::
यह रिपोर्ट 27 दिसंबर को होने वाली एकेडमिक काउंसिल की बैठक में मंजूरी के लिए रखी जाएगी। पैनल की सिफारिशों के मुताबिक 2022-2023 बैच के बाद स्नातक छात्रों के पास तीसरा, पांचवां या सातवां सेमेस्टर विदेश में पूरा करने का विकल्प होगा।

Shares