🏗️लखनऊ में बसेगी वेलनेस सिटी , 2000 प्लाट और 10000 फ्लैट बेचने की तैयारी, LDA का प्लान तैयार
लखनऊ में योगी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट पूरा होने जा रहा है. जी हां, लखनऊ में वेलनेस सिटी बसने जा रही है. लखनऊ-सुल्तानपुर रोड पर बनने वाली इस हाइटेक सिटी वाली आवासीय योजना में हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज, पार्क और बाजार भी मौजूद रहेंगे. इसमें मेडिकल कॉलेज, मेडिटेशन सेंटर, सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल और विपश्यना केंद्र होंगे. लखनऊ की प्रसिद्ध अमीनाबाद मेडिसिन मार्केट को भी इसी वेलनेस सिटी में लाया जाएगा. वेलनेस सिटी को 1300 एकड़ क्षेत्र में बसाया जाएगा. इस योजना में दो हजार प्लॉट बेचने की तैयारी है. लखनऊ विकास प्राधिकरण अगले दो साल के भीतर इस हाइटेक सिटी को तैयार कर देगा. कॉलोनी विकसित करने में 1441.26 करोड़ रुपए खर्चा आएगा▪️