*वाणिज्यिक कर मंत्रालय के अंतर्गत आयुक्त वाणिज्यिक (स्टेट GST) कर कार्यालय के 13, आयुक्त पंजीयन (भूमि/भूखंडों की रजिस्ट्रियां करने वाले) कार्यालय के 08 और आबकारी विभाग (दारू वाले) के 03 अधिकारियों/कर्मचारियों के विरुद्ध फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर शासकीय नौकरी हासिल करने की जांच की जा रही हैl
*धर्म परिवर्तन के संबंध में विभाग के पास कोई सूचना नहीं है, मंत्रीजी के पूर्व OSD पर ऐसे आरोप लगे है l