दो वर्षों में साइबर क्राइम के 992 प्रकरणों में 152 करोड का फ्रॉड

 

 

प्रदेश में 2023 तथा 2024 में ऑनलाइन ठगी के 965 प्रकरणो में 138 करोड़ तथा डिजिटल अरेस्ट के 27 प्रकरणों में 14 करोड कि राशि ठगी गई । अपराधियों से 18 करोड कि राशि जब्त की गई तथा 510 को गिरफ्तार किया गया । यह जानकारी मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल के प्रश्न के उत्तर में दी ।

 

मुख्यमंत्री ने बताया कि ऑनलाइन‌ ठगी के 2023 में भोपाल में 53 , इंदौर में 184 के साथ कुल 444 प्रकरणों में 19 करोड़ की राशि की ठगी 2024 बढ़कर 94 करोड हो गयी । 2024 में भोपाल में 77, इंदौर में 141, जबलपुर में 94, उज्जैन में 44 मिलाकर प्रदेश के कुल 521 प्रकरण हुये । 2023 से 2024 में प्रकरण में 20% की वृद्धि हुई लेकिन राशि में पांच गुना ज्यादा ठगी हुई ।

 

मुख्यमंत्री जी बताया कि इन दो वर्षों में साइबर क्राइम के 510 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया । अधिकांश प्रकरण में पुलिस , बैंक , इनकम टेक्स , सीबीआई , कस्टम , ट्राई के अधिकारी बनकर लोगों से ठगी की ।

 

मुख्यमंत्री जी ने बताया कि साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता के 2023 में 3270 अभियान में 12 लाख तथा 2024 में 3788 अभियान में 14 लाख लोगों ने हिस्सा लिया ।

Shares