कुएं से निकलती जा रहीं मूर्तियां, दर्शन को भीड़, नाम रखा गया- संभलेश्वर महादेव मंदिर

Up के संभल में कुएं की खुदाई के दौरान कई मूर्तियों के अवशेष मिले हैं। संभल के खग्गू सराय में 1978 के दंगों के बाद से बंद मंदिर को अब खोला गया है। इस मंदिर का नाम सम्भलेश्वर महादेव मंदिर रखा गया है
इसी मंदिर के पास यह कुआं मिला है। प्रशासन इसकी खुदाई करा रहा है। सोमवार को खुदाई के दौरान भगवान कार्तिकेय की संगमरमर, भगवान गणेश जी और पार्वती जी की मिट्टी की मूर्ति निकली। इसके बाद प्रशासन ने खुदाई का काम रोक दिया। डीएम ने मंदिर और कुएं की कार्बन डेटिंग के लिए एएसआई को पत्र लिखा है।

उधर, संभल के खग्गुसराय में 46 साल के लंबे इंतजार के बाद कार्तिक महादेव मंदिर के कपाट खुलने से लोगों में खुशी का माहौल है। सोमवार को भी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही श्रद्धालु वहां जुटे हुए हैं। मंदिर मिलने और खोले जाने के बाद से ही यह सिलसिला चल रहा है। श्रद्धालुओं ने रविवार की सुबह भगवान शिव का रूद्राभिषेक किया तो दिन में हनुमान जी को चोला चढ़ाया गया। शाम को हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पाठ के साथ ही भगवान को भोग लगाया गया और फ

Shares