ठेकेदार ने कमरे में बंद कर बेल्ट से पीटा:चार माह बाद लौटकर दर्ज कराई एफआईआर

 

*ठेकेदार ने कमरे में बंद कर बेल्ट से पीटा:चार माह बाद लौटकर दर्ज कराई एफआईआर*

इंदौर के आजाद नगर में एक कारीगर को बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। कारीगर ने ठेकेदार से अपने रुपए मांगे थे। इस पर ठेकेदार के साथी ने कारीगर को कमरे में बंद करके पीट दिया और पैसे देने से भी मना कर दिया। डर के चलते कारीगर मुरैना भाग गया। चार माह बाद पिता के साथ इंदौर आकर मंगलवार को केस दर्ज कराया है। आजाद नगर पुलिस के मुताबिक सतेन्द्र (27) पुत्र गोपाल धाकड़ निवासी कैलारस, मुरैना की शिकायत पर ठेकेदार सुभाष धाकड़ निवासी मयूर नगर मूसाखेड़ी, संजय धाकड़, अरविंद रावत, रिंकू रावत तीनों निवासी नेमाव रोड और संजू उर्फ बाबाजी पर मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया है।
कारीगर सतेन्द्र ने बताया कि वह टाइल्स लगाने का काम करता है। पहले वह झांसी में काम करता था। परिचित ठेकेदार सुभाष ने इंदौर बुला लिया। उसने कहा कि तुम काम अच्छा करते हो यहां काम करो। काम देखकर पेमेंट बढ़ा दूंगा। करीब ढा़ई माह बाद भी पेमेंट नहीं बढ़ाया। 18 मई 2024 को उससे काम का पेमेंट मांगा। इसके बाद सुभाष और उसके साथी संजय पकड़कर उनके एक कमरे में लेकर गए। यहां अन्य लेबर को भी बुला लिया। अपशब्द कहते रहे और मारपीट करते रहे। रूम में रखा मशीन का बेल्ट उठाकर बारी बारी से मारा। उन्होंने शाम तक पीटा। इसके बाद रात को छोड़कर कहा कि किसी को यह बात बताई तो ठीक नहीं हाेगा। मैं डर के चलते कैलारस चला गया। यहां परिवार को जानकारी नहीं दी। बाद में उन्होंने इंदौर में काम को लेकर पूछा तो पूरी घटना बताई। मंगलवार को सतेन्द्र इंदौर पिता के साथ आया। इसके बाद थाने आकर आरोपियों पर केस दर्ज कराया।

Shares