अगस्त माह का राशन 31 अगस्त 2024 तक प्राप्त करना आवश्यक है, अन्यथा राशन लेप्स हो जाएगा

 

 

इंदौर 30 अगस्त 2024,
सार्वजनिक वितरण प्रणाली योजना अंतर्गत समस्त हितग्राहियों को शासन निर्देशानुसार अगस्त माह का राशन अगस्त माह के 31 तारीख की अवधि में ही खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा। अगस्त माह का राशन 31 अगस्त तक नहीं प्राप्त करने पर वर्तमान माह के राशन की पात्रता आगामी माह में नहीं रहेगी। आज दिनांक तक जिले में उचित मूल्य दुकानों से अगस्त माह में 374835 कार्डधारियों में से 371871 परिवारों ने राशन प्राप्त कर लिया है।
समस्त पात्र हितग्राहियों से अपील की गयी है कि अगस्त माह का राशन प्राप्त करने का आज 31 अगस्त अंतिम दिन है। अतः 31 अगस्त 2024 सायं तक अपनी पात्रता का राशन उचित मूल्य दुकान पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। अगस्त माह का राशन 01 सितम्बर 2024 से केरीफॉरवर्ड राशन पीओएस मशीन में प्रदर्शित नहीं होगा एवं वितरण नहीं किया जायेगा। जिला आपूर्ति नियंत्रक द्वारा सभी आपूर्ति अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि विक्रेताओं को दुकान खोलकर शेष रहे पात्र हितग्राहियों को मोबाईल पर फोन कर, उचित माध्यम से सूचना देकर पात्रता का राशन वितरण कराना सुनिश्चित करें। 31 अगस्त को प्रातः 07 बजे से दुकानें खुलवाकर वितरण की सघन मॉनिटरिंग करें एवं उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण करें। जो दुकानें बंद पाई जाती है उन पर नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाये। दुकान बंद होने पर राशन प्राप्त करने में किसी प्रकार की समस्या होने पर मोबाईल नंबर 9009512393/6260271176/9752305142 पर फोन कर/व्हाटसएप कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Shares