नए लक्ष्यों की ओर बढ़ती भारतीय अर्थव्यवस्था

 

*नए लक्ष्यों की ओर बढ़ती भारतीय अर्थव्यवस्था:*

 

इसमें कोई शक नहीं कि भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए २०२४ एक महत्वपूर्ण वर्ष साबित होगा जो न केवल हमारी राजनीतिक व्यवस्था को दिशा देगा बल्कि विकास योजनाओं के प्रतिफल धरातल पर भी नजर आने लगेगा. अर्थव्यवस्था में पिछले ८ सालों में किए गए कार्यों के परिणामों अब परिलक्षित होंगे:

१. अधोसंरचना का विकास जैसे गतिशक्ति योजना और ने कोरिडोर टनल ब्रिज का निर्माण

२. टेक्नोलॉजी का सभी क्षेत्रों में पदार्पण

३. तकनीकी शिक्षा पर जोर ताकि युवा रोजगारपरक बने और खुद का उद्योग लगाने सक्षम बनें

४. बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं

५. छोटे उद्योगों को वित्तीय सहायता

६. कराधान व्यवस्था को सरलता की ओर ले जाना

७. लोगों को रहन सहन में परिवर्तन हेतु जागरूक करना

*अब समय आ गया है कि इन कारकों का हमारी अर्थव्यवस्था में खासकर जमीनी स्तर पर इसके लाभ दिखने लगेंगे और नए लक्ष्यों की ओर बढ़ने से हमें कोई नहीं रोक सकता.*

*हालांकि बीच-बीच में कर्ज़ के, बेरोजगारी के, मंहगाई, आदि के आंकड़े प्रस्तुत कर अर्थव्यवस्था पर तंज कसा जाता है, लेकिन यह एक सामान्य अर्थव्यवस्था के हिस्से होते हैं. असल में किसी भी बदलाव के या कार्यों के परिणाम धरातल पर दिखने में समय लगता है और इसलिए २०२४ वर्ष महत्वपूर्ण होने वाला है जो हमारी अर्थव्यवस्था को नए लक्ष्यों की ओर ले जाएगा.*

*नववर्ष २०२४ की शुभकामनाएं सहित..*

*सीए अनिल अग्रवाल जबलपुर

Shares