विजयवर्गीय गायब… मेंदोला का नाम सूची में शामिल..?

 

*विजयवर्गीय गायब… मेंदोला का नाम सूची में शामिल..?*

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री के सपने देखने वाले बड़े नेताओं की मंशा रही कि अब कम से कम उन्हें मंत्री पद देकर ही संतुष्ट कर दिया जाए..! लेकिन लगता है कि उनकी दाल यहां भी नहीं गल रही… खैर! जिस सूची पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दिल्ली में मंथन करने गए हैं उस सूची से भी कैलाश विजयवर्गीय जैसे दिग्गजों का नाम गायब होना बताया जा रहा है… वहीं मोदी-मोहन के बीच जिन नामों पर चर्चा हुई उसमें इंदौर के दो नम्बरी विधायक रमेश मेंदोला का नाम शामिल होना बताया गया… राजनीतिक खबरें लिखने वालों को उनके सूत्रों ने बताया कि जिन नामों पर मंत्री बनाए जाने को लेकर चर्चा हुई है, उनमें गोविंद राजपूत, प्रद्युम्न सिंह तोमर, तुलसी सिलावट, विश्वास सारंग, रमेश मेंदोला, इंदर सिंह परमार, निर्मला भूरिया, मंजू दादू, एंदल सिंह कंषाना, अंबरीष शर्मा गुड्डू, बृजेंद्र यादव, दिव्यराज सिंह, कुंवर टेकाम, संपतिया उइके, ओमप्रकाश धुर्वे, रामेश्वर शर्मा, विष्णु खत्री, कृष्णा गौर, विश्वास सारंग, विजय शाह, ललिता यादव, प्रदीप लारिया, बृजेंद्र प्रताप सिंह, हरिशंकर खटीक, गोपाल भार्गव, देवेंद्र कुमार जैन, प्रियंका मीणा, भगवानदास सबनानी, सुरेंद्र पटवा, राकेश सिंह, राजेश सोनकर, राजकुमार मेव, मधु वर्मा के नाम शामिल हैं..!

Shares