मध्यप्रदेश में 16वीं विधानसभा का पहला सत्र, पहले दिन 207 विधायकों ने ली शपथ

 

*मध्यप्रदेश में 16वीं विधानसभा का पहला सत्र, पहले दिन 207 विधायकों ने ली शपथ,

स्पीकर पद के लिए तोमर ने किया नामांकन–*
________________________________

➖मध्यप्रदेश में 16वीं विधानसभा का विशेष सत्र सोमवार से शुरू हो गया। चार दिन तक चलने वाले इस सत्र के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव ने 207 विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
➖प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव पहले ही शपथ ले चुके हैं। इस तरह अब तक कुल 208 विधायकों की शपथ हो चुकी है।
➖22 विधायकों की शपथ होना बाकी है। इसके साथ ही सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह तक स्थगित कर दी गई है।
➖इससे पहले बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह तोमर ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। वे निर्विरोध चुने जाएंगे। उन्हें विपक्ष का साथ मिला है।
➖विधानसभा अध्यक्ष का चयन 20 दिसंबर को होगा। प्रोटेम स्पीकर उन्हें शपथ दिलाएंगे।

Shares