उत्तराखंड : सड़क मार्ग ध्वस्त, हेलीकॉप्टर से निकाले 122 श्रद्धालु

त्तराखंड के मदमहेश्वर धाम में भारी बारिश के कारण पुल बह गया। सड़क मार्ग ध्वस्त होने के कारण हेलीकॉप्टर के जरिये 122 श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाला गया। यहां भारी बारिश और भूस्खलन के चलते करीब 250 श्रद्धालु फंस गए।

बताया गया कि मदमहेश्वर मंदिर से तकरीबन छह-सात किलोमीटर नीचे नानू नामक स्थान पर स्थानीय लोगों व महिलाओं की मदद से वैकल्पिक व अस्थायी हैलीपैड तैयार किया गया। पंच केदार में से एक मदमहेश्वर धाम के दर्शन के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं। धाम के बारे में मान्यता है कि यहां पांडवों ने तपस्या की थी। उधर, चमोली जिले के हेलंग गांव में अलकनंदा के तट पर ध्वस्त हुए मकान के मलबे में दबने से दो सगे भाइयों की मृत्यु हो गई।

Shares