10वीं और स्नातक पास के लिए निकली हैं भर्तियां, 15 अगस्त से करें अप्लाई, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी
10वीं और ग्रेजुएशन कर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बहुत ही अच्छी खबर है.स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड, राउरकेला ने ट्रेनी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं.
एप्लीकेशन प्रोसेस 15 अगस्त 2023 से शुरू होकर 30 अगस्त 2023 तक चलेगा. कैंडिडेट्स जारी भर्ती विज्ञापन को पढ़ने के बाद अप्लाई कर सकते हैं.
कुल 202 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों में मेडिकल अटेंडेंट, फार्मासिस्ट और डेटा एंट्री ऑपरेटर सहित विभिन्न पद शामिल हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स निर्धारित तारीख तक एप्लीकेशन फाॅर्म भर सकते हैं. उसके बाद एप्लीकेशन विंडो बंद कर दी जाएगी.
इन पदों पर होंगी भर्तियां
- मेडिकल अटेंडेंट-100 पद
- क्रिटिकल केयर नर्सिंग ट्रेनिंग-20 पद
- उन्नत विशिष्ट नर्सिंग प्रशिक्षण (एएसएनटी)- 40 पद
- डाटा एंट्री ऑपरेटर/मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन ट्रेनिंग-10 पद
- मेडिकल लैब. तकनीशियन प्रशिक्षण-10 पद
- अस्पताल प्रशासन प्रशिक्षण-7 पद
- ओटी/एनेस्थीसिया सहायक प्रशिक्षण- 5 पद
- उन्नत फिजियोथेरेपी प्रशिक्षण-2 पद
- रेडियोग्राफर प्रशिक्षण-5 पद
- फार्मासिस्ट प्रशिक्षण-3 पद
शैक्षणिक योग्यता
मेडिकल अटेंडेंट के लिए आवेदन करने वाले युवा का 10वीं पास होना अनिवार्य है. वहीं डेटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए 12वीं पास के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से पीजीडीसीए की डिग्री होनी चाहिए. मेडिकल लैब तकनीशियन प्रशिक्षण पद के लिए मेडिकल में डिप्लोमा होना चाहिए. अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए कैंडिडेट्स जारी भर्ती विज्ञापन को चेक कर सकते हैं.
ऐसे करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइट https://igh.sAILrsp.co.in पर जाएं.
- यहां ट्रेनिंग भर्ती विज्ञापन के लिंक पर .
- मांगी गई जानकारी को भरे और आवेदन करें.
- शैक्षणिक आदि सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- अब सबमिट करें और प्रिंट निकाल लें.
SAIL Recruitment 2023 Notification
उम्र सीमा व चयन प्रक्रिया
इन विभिन्न पदों के लिए केवल वहीं अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जो शैक्षणिक योग्यता को पूरा करते हैं और उनकी उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच हो. शाॅर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.