बीजेपी राजस्थान में चुनाव को लेकर अपनी तैयारियों को मजबूत करने में लगी है. लेकिन राज्य में पार्टी नेताओं के बीच तालमेल बिठाना उसके लिए बड़ी चुनौती है.
‘इकोनॉमिक टाइम्स’ ने अपनी एक रिपोर्ट में लिखा है कि राज्य में बीजेपी कई कमेटियां बना रही है, ताकि पार्टी नेताओं के बीच संशय खत्म हो जाए कि राज्य में चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा.
अख़बार ने लिखा है कि पार्टी राजस्थान में फिलहाल सामूहिक नेतृत्व पर फोकस कर सकती है.
राज्य में वसुंधरा राजे का कद देखते हुए उन्हें अहम भूमिका दे सकती है.
हालांकि इस बारे में अगले कुछ दिनों में फैसला हो जाएगा ताकि उनकी भूमिका को लेकर संशय खत्म हो जाए.
मध्य प्रदेश में भी शिवराज सिंह चौहान, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर की तिकड़ी में तालमेल बना कर चुनाव लड़ने की योजना है.
तोमर राज्य की चुनाव कमेटी के संयोजक हैं. बीजेपी यहां शिवराज सिंह चौहान चुनाव का चेहरा बना रही है.