छत्तीसगढ़ में कोल ब्लॉक आवंटन से जुड़े मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सदस्य विजय दर्डा को 4 साल के कारावास की सजा सुनाई है। इस मामले में विजय दर्डा के बेटे को भी कोर्ट ने 3 साल की सजा सुनाई है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने IPC की धारा 120B, धारा 420 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की अन्य धाराओं के तहत दोषी पाया है|
मिली जानकारी के मुताबिक, कोर्ट ने विजय दर्डा के अलावा यवतमाल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक मनोज कुमार जायसवाल और दो अन्य अधिकारी केएस क्राेफा व केसी सामरिया को भी 3-3 साल के कारावास की सजा सुनाई।