विधि प्रकोष्ठ ने के.के. मिश्रा के खिलाफ क्राइम ब्रांच में की शिकायत

 

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अशोक विश्वकर्मा ने कांग्रेस पार्टी के मीडिया प्रभारी के.के. मिश्रा के खिलाफ क्राइम ब्रांच पहुंचकर पटवारी भर्ती में चयनित मधुलिता पुत्री लालपति गढपाल का झूठा वीडियो पोस्ट करने को लेकर शिकायत दर्ज करायी।
अशोक विश्वकर्मा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के मीडिया प्रभारी के.के. मिश्रा ने 17 जुलाई को ट्वीटर पर पटवारी परीक्षा में चयनित छात्रा मधुलिता पुत्री लालपति गढपाल का वीडियो पोस्ट किया, जो कि पूरी तरह फर्जी है। चयनित छात्रा मधुलिता गढपाल ने इस वीडियो का खंडन भी किया है। के.के. मिश्रा ने वीडियो पोस्ट कर छात्रों को उग्र करने का प्रयास किया है, जिससे कानून व्यवस्था बिगडे और अभ्यार्थी आंदोलित होकर सड़कों पर आ जाए। कांग्रेस और उसके नेताओं का हमेशा प्रयास रहता है कि प्रदेश में शांति व्यवस्था भंग की जाए। श्री विश्वकर्मा ने क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी को शिकायत करते हुए के.के. मिश्रा के खिलाफ सख्त कार्रवाही करने की मांग की।

Shares