सीएम राइस स्कूलों में भारी घोटाला
बोस्टन कंसलटेंसी ग्रुप पर हेर फेर के आरोप : भूपेन्द्र गुप्ता
भोपाल, 18 जुलाई 2023,
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि सीएम राइस स्कूल की 30 करोड़ रूपये की प्रोजेक्ट जिस बोस्टन कंसलटेंसी ग्रुप को दी है, उसमें टेंडरों में मनमानी की शिकायतें आर्थिक अन्वेषण प्रकोष्ठ में दर्ज कराई गई हैं। जिन्हें जांच में ले लिया गया है। कभी भी दस्तावेजों की जप्ती शुरू हो सकती है। कुछ कंपनियों ने स्कूली शिक्षा विभाग के आला अफसरों के नातेदार और रिश्तेदारों को बड़े ओहदे की नौकरियां दे दी हैं।
गुप्ता ने कहा कि टेंडर की एक प्रतिभागी कंपनी विंसेंट आईटी सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा उन संस्थाओं के अनुभव प्रमाण पत्र लगाए गए हैं जो पता करने पर मुलुन्द, मुंबई की संस्था द्वारा जारी करना ही नहीं बताए गए हैं। इसी तरह से यूनिक टेक्नोलॉजी लिमिटेड ने टेंडर के पेज क्रमांक 15.1.2 के अनुसार टेंडर में योग्यता के लिए वांछित पंजीकरण दस्तावेज के साथ एमोए दस्तावेज लगाया ही नहीं गया है। इसी तरह इनोवेटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा टेंडर डॉक्युमेंट के पेज 15 के बिंदु क्रमांक 15.12.4 के अनुसार संस्था द्वारा बीते 3 वर्ष की ऑडिटेड स्टेटमेंट नहीं लगाई गई है, उसमें वित्तीय वर्ष 2021-22 की बैलेंस शीट लगाई ही नहीं गई है। जबकि उन्हें काम देने के लिए प्रस्तावित कर दिया गया है। उक्त टेंडर सीएम राइस स्कूल, एक्सीलेंस तथा माडल स्कूलों के लिए स्कूल प्रबंधन साफ्टवेयर डेवलपिंग, इंटीग्रेटेड स्कूल मैनेजमेंट सिस्टम आदि विकसित करने के लिए निकाला गया था। जिसमें कतिपय अधिकारियों ने भारी खेल किया है। ऐसे आरोप कई कंपनियों ने लगाए हैं तथा आर्थिक अपराध अनुसंधान प्रकोष्ठ में इसकी शिकायत की है। जिसे जांच के लिए स्वीकार कर लिया गया है।
गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में जहां भी पूछ उठाइए भ्रष्टाचार की बहती हुई नदी उछाले मारती हुई दिख जाती हैं। जनता के पैसे को लूट कर चुनाव में झोंकना और चुनाव में वोट खरीदने का प्रहसन आज भाजपा का शगल बन गया है।
कांग्रेस पार्टी भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकतंत्र को पतन की ओर धकेलने के इस प्रयास की निंदा करती है और गहन जांच की मांग करती है। ईओडब्ल्यू में लगभग आधा दर्जन शिकायतें प्राप्त हुई हैं। सुपर 100 योजना के तहत भी मनमाने तरीके से एलेन कोचिंग इंस्टीट्यूट को बिना टेंडर के काम देने की शिकायतें आईं है। फ्लेगशिप योजनाओं के नामपर भ्रष्टाचारी शिक्षा का बेड़ागर्क करने में लगे हैं। अभी भी कई कंपनियों को मनमाने तरीके से टेंडर देने की तैयारी हो रही है कांग्रेस तत्काल जांच कर घोटाले पर अंकुश लगाने की मांग करती है।