देवास एसडीएम, सी टी ट्रांसपोर्ट के सीईओ, ट्रांसपोर्ट के, संचालक और प्रणव गोस्वामी पर लोकायुक्त में प्रकरण दर्ज

देवास एसडीएम प्रदीप सोनी और देवास सी टी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड के सीईओ और विश्वास ट्रांसपोर्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्रकरण लोकायुक्त ने प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन संभाग श्री अनिल विश्वकर्मा को 10, जनवरी 2023 को शिकायत प्राप्त हुई थी कि नगर निगम देवास के यात्री बसों के टेंडर अमृत योजना के अंतर्गत निकाले गये थे। तथा उसमें शासन की तरफ से 40% सब्सिडी का प्रावधान था नगर निगम विभाग द्वारा ट्रांसपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड, कै टेंडर स्वीकृत कर, निर्धारित मार्ग पर संचालन हेतु अनुमति प्रदान की गई थी परंतु विश्वास ट्रांसपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अधिकृत मार्ग पर संचालन नगर अन्य मार्गों पर संचालन या जाने लगा। जिसकी लोकायुक्त में शिकायत दर्ज होने के बाद, जांच को पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार तालाब को सौंपी गई। जांच में पाया गया कि देवास सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड द्वारा कई अनियमितताएं और गड़बड़ पाई गई । जिसमें विश्वास ट्रांसपोर्ट के संचालक विजय गोस्वामी और प्रणब गोस्वामी और साथ में इसमें देवास सिटी ट्रांसपोर्ट के सीईओ सूर्य प्रकाश तिवारी और एसडीएम प्रदीप सोनी को भी, पद के दुरुपयोग और टेंडर का सही ढंग से, नहीं करने पर, धारा 7,13(1)a 13(2) भ्रष्टाचार अधिनियम 1988 संशोधन 2018 एवं भारतीय दंड विधान धारा 409 420 एवं 120 के अंतर्गत लोकायुक्त प्रकरण दर्ज कर विवेचना में ले लिया है इसके बाद प्रशासनिक क्षेत्र में हलचल बढ़ गई है ।देवास एसडीएम प्रदीप सोनी लंबे समय से देवास से एसडीएम के पद पर ही पदस्थ थे और कई मामलों में चर्चित रहे हैं।

Shares