इंदौर:कॉलोनीनाइजर तोलानी का फर्जीवाड़ा, 2 प्लाटों के कई दावेदार

 

*2 प्लाटों के कई दावेदार*

– सिद्धार्थनगर कॉलोनी मैं स्थित 2 प्लाट कई लोगों को बेचे

– पुराने और नए सहित अन्य खरीदारों में हुआ कब्जे को लेकर विवाद

– मामला पुलिस के पास है,और सभी के पास”कागजात है..?

 

*प्रशांत कसेरा , इन्दौर -* शहर के गांधीनगर इलाके में इन दिनों धड़ल्ले से कालोनियां कट रही है जिसमें नित नए फर्जीवाड़े सामने आ रहे हैं” खास बात ये है”कि इन कालोनियों में इस तरह का फर्जीवाड़ा करने वाले कोई और नहीं बल्कि इन कालोनियों के कर्ताधर्ता यानी कॉलोनी नाइजर ही है…जो इस तरह के फर्जीवाड़े को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं, पर आखिर क्यों यह तो आप सभी जानते ही हैं पैसों के लिए इसी तरह का एक मामला हम आपके सामने लेकर आए हैं तो आइए जानते हैं फर्जीवाड़ा आखिर है क्या’ दरअसल जगदीश चौकसे नामक व्यक्ति ने 151 A और 151 B के 2 प्लाट गांधीनगर स्थित सिद्धार्थनगर कॉलोनी में लिए उक्त प्लाटों की रजिस्ट्रीयां भी करवाई उसके बाद जैसे ही चौकसे तार फेंसिंग कराने अपने उक्त दोनों प्लाटों पर पहुंचे तो वहां पर इन दोनों ही प्लाटों के और भी मालिक सामने आ गए और सभी में जमकर विवाद हुआ और विवाद के बाद बात थाने तक पहुंच गई… हैरत की बात तो यह है,कि इन दोनों ही 1500 ,1500 स्क्वायर फीट के प्लाटों के संदर्भ में सभी प्लाट मालिकों के पास दस्तावेज मौजूद है जिसमें चौकसे भी शामिल है, बताते हैं कि चौकसे ने भी हाल ही में सिद्धार्थ नगर स्थित दोनों प्लाटों की रजिस्ट्री करवाई है,वहीं अन्य दावेदारों में से एक के पास 2018 की रजिस्ट्री है, जबकि 1999 से लेकर 2012 तक के चैन डॉक्यूमेंट्स जगदीश चौकसे के पास भी हैं। इसके अलावा भी कई दावेदारों के पास इन दोनों ही 1500 ,1500 स्केयर फिट के विवाद उत्पन्न विवादित प्लाटों की रजिस्ट्रीयां है! सूत्र बताते हैं कि भाजपा के एक कैबिनेट मिनिस्टर का खास पट्ठा है… कॉलोनी नाइजर हरिश तोलानी, और इसी तोलानी के द्वारा ही सिद्धार्थ नगर कॉलोनी काटी गई है, फिलहाल तो सिद्धार्थ नगर कॉलोनी में एक अनार और सौ बीमार जैसे हालात हो गए हैं! और मामले पर 2 प्लाटों को कई लोगों को बेचने की जानकारी सामने आई है अब देखना यह होगा कि सिद्धार्थ नगर जोकि गांधीनगर स्थित एक कॉलोनी है” इसमें जगदीश चौकसे और अन्य पीड़ित जो सामने आए हैं उनके जैसे कितने प्लाट और उनके खरीदारों के बीच इस तरह के फर्जीवाड़े किए गए है…!

*¶ ये है, कॉलोनी नाइजर हरीश तोलानी की हिस्ट्री*

जिस कॉलोनी नाइजर हरीश तोलानी पर सिद्धार्थनगर में 2 प्लाट कई लोगों को बेचने के आरोप लग रहे हैं,उसी हरीश तोलानी का इससे पहले भी आराधना गृह निर्माण संस्था में बड़े घोटाले में नाम सामने आ चुका है, मंगलवार को जब इन्दौर मेट्रो ने हरीश तोलानी मामले में पड़ताल की तो और भी चौंकाने वाले खुलासे हुए जिसमें फर्जीवाड़े को लेकर मामला पुलिस के पास भी पहुंचने की बात सामने आई है,इधर तोलानी द्वारा सिद्धार्थनगर कॉलोनी में कई लोगों को बेचे गए 2 प्लाटों के कब्जे को लेकर प्लॉट खरीदने वाले खरीदारों के बीच जमकर विवाद हुआ हर कोई यह कहता नजर आया कि यह प्लाट तो मेरा है, यह प्लाट तो मेरा है” उसके बाद प्लॉट खरीदने वालों में आपसी प्रतिस्पर्धा हूई और बात मारपीट तक जा पहुंची,और देखते ही देखते मामला थाने की दहलीज पर पहुंच गया मामले में अभी पुलिस का पक्ष सामने नहीं आया है” लेकिन सभी के पास कागज होने से पुलिस भी हैरत में पड़ गई है!

*¶ सिद्धार्थनगर में असैद्धांतिक काम*

बिल्डर तोलानी लॉबी और ब्रोकर मिलकर सिद्धार्थनगर में प्लाटों को कई लोगों को बेचकर धोखाधड़ी का खेल, खेल रहे हैं, और एक मोटा मुनाफा कमा रहे हैं” लेकिन यह मुनाफा वाजिद नहीं है वो इसलिए क्योंकि इसमें इन्वेस्टमेंट और अपने घर बनाने का सपना लिए प्लॉट खरीदने वालों की फजीहत हो रही है और वो आपस में ही लड़ रहे हैं..! जबकि उन्हें अच्छे से समझ लेना चाहिए कि जैसा उनके साथ हुआ है वैसा ही प्लॉट खरीदने वाले अन्य लोगो के साथ भी हुआ है… ऐसे में आपस में लड़ने की जगह इन सभी को एकमत होकर फर्जीवाड़ा करने वाले मुख्य, सरगना कॉलोनी नाइजर हरीश तोलानी के खिलाफ कार्रवाई के लिए लामबंद होना चाहिए ताकि तोलानी जैसे फर्जीवाड़ा करने वाले और भी इस मामले से जुड़े लोगों को एक कड़ा संदेश जाए और आइंदा कोई इस तरह किसी के साथ फर्जीवाड़ा करने से पहले 10 बार सोचो और अंत में इन्दौर मेट्रो अपने सम्मानीय पाठकों को एक सलाह देता है,कि प्लाट, मकान ,दुकान खरीदने से पहले अच्छी तरह जांच कर ले ताकि आपको सिद्धार्थनगर नगर जैसे प्लाट खरीदने के दौरान फर्जीवाड़े का शिकार ना होना पड़े, खासकर सिद्धार्थ नगर में प्लाट खरीदने वाले सावधान रहें,सतर्क रहें, और प्लाट खरीदने से पहले प्लाट के संदर्भ में अच्छी तरह से जानकारी ले ताकि सिद्धार्थनगर में इन 2 प्लाटों की तरह आपका मामला भी विवादों में ना पड़े और आपकी जमा पूंजी के साथ आपका सपना भी सुरक्षित रहे खबर को दिखाए जाने का हमारा मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक और सतर्क करना है!

*छोडूंगा नहीं कार्रवाई कराऊंगा*

तोलानी की चालाकी मेरे साथ नहीं चलेगी मैं कार्रवाई कराऊंगा, ऊपर तक जाऊंगा और न्याय लेकर रहूंगा..! मेरे साथ धोखा हुआ है!

*¶ जगदीश चौकसे,* प्लॉट मालिक

Shares