भ्रष्टाचार का बहीखाता सामने आने पर भोपाल आरटीओ-एआरटीओ को हटाया

परिवहन आयुक्त एसके झा ने आरटीओ संजय तिवारी और एआरटीओ अनपा खान को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। रविवार अवकाश होने के बावजूद ये कार्रवाई की गई। 13 साल से भाेपाल में डटे आरटीओ संजय तिवारी को आयुक्त कैंप कार्यालय भोपाल तो 5 साल से भोपाल एआरटीओ रहीं अनपा खान को परिवहन आयुक्त कार्यालय ग्वालियर में अटैच किया गया है।

इधर, बैतूल से आईं एआरटीओ रंजना कुशवाहा को प्रभारी आरटीओ बना दिया गया है। इस पूरे मामले की जांच के लिए उप परिवहन आयुक्त दिलीप सिंह तोमर की अध्यक्षता में जांच दल गठित कर दिया गया है। इसमें संभागीय उप परिवहन आयुक्त भोपाल अरुण सिंह भी होंगे।

इस दल को 10 दिन के अंदर अपना जांच प्रतिवेदन पेश करना है, साथ ही आरटीओ ऑफिस की कार्यशैली में सुधार के लिए अपनी अनुशंसा आयुक्त को सौंपनी होगी। आदेश में स्पष्ट है कि प्रकाशित की गई खबर से जाहिर हो रहा है कि आरटीओ का अपने अधीनस्थों एवं कार्यालयीन गतिविधियों पर नियंत्रण नहीं था।

मंत्री ने कहा- कोई भी अनियमितता बर्दाश्त नहीं
“अगले सप्ताह मैं स्वयं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रदेश के आरटीओ कार्यालयों का निरीक्षण करूंगा। गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।”
-गोविंद सिंह राजपूत, परिवहन मंत्री

Shares