8 दिनों के आश्वासन पर करणी सेना ने की भूख हड़ताल खत्म

*8 दिनों के आश्वासन पर करणी सेना ने की भूख हड़ताल खत्म*

 

🔸बीते 3 दिनों से करणी सेना प्रदेश संयोजक शैलेंद्र सिंह झाला के नेतृत्व में कार्यकर्ता पुलिस कंट्रोल रूम उज्जैन के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे थे,,, आज प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर उज्जैन पहुंचे एवं भूख हड़ताल में शामिल हुए,जिसके बाद करणी सेना और पुलिस के बीच चर्चा हुई,,जिसमें करणी सेना की और से महिदपुर टीआई दिनेश भोजक की कार्यशैली से जुड़े हुए विभिन्न दस्तावेज उज्जैन एसपी सचिन शर्मा को दिए एवं टीआई के निलंबन की मांग की गए,,मामले में एसपी ने 8 दिनों में दस्तावेजों की जांच कर निराकरण की बात कही है

🔸इस प्रकार के आश्वासन पर करणी सेना ने पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर जारी भूख हड़ताल को फिलहाल स्थगित किया है,,,

Shares