पांच महीने बाद कांग्रेस सरकार आने पर किसानांे का दूसरी किस्त का कर्जा माफ किया जायेगा : कमलनाथ


शिवराज सिंह की घोषणा मशीन आजकल डबल
स्पीड़ से चल रही है : कमलनाथ
———–

————
मंदसौर में गोली कांड में शहीद किसानों को दी कमलनाथ ने श्रद्धांजलि

भोपाल, 06 जून, 2023,

यहां आकर इतना ही कहना चाहता हूं, प्रदेश की तस्वीर आप सबके सामने हैं, हमारा प्रदेश कृषि पर आधारित है। 70 प्रतिशत किसान कृषि क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, लेकिन कृषि कार्य ही चौपट होगा तो किसानों का क्या होगा। हमारे किसानों के बच्चे अच्छी पढाई कर सकते हैं, अच्छे कपड़े पहन सकते है। जब किसानों की जेब में पैसा हो, न्याय के लिए आवाज उठा रहे किसान जिन पर गोलियां बरसादी गई उन्हें प्रणाम करता हूं। ये किसान यहां के लिए नहीं पूरे प्रदेश के लिए लड़ाई लड़ रहे थे। आज प्रदेश की जल योजना भ्रष्टाचार में डूब गई, सच्चाई आप सबके सामने हैं मेडिकल कालेज मैंने सेक्शन किया था, दुख हेाता है मेडिकल कालेज का कोई नामोनिशा नहीं है। मैं आया था और किसानों को कहा कि आपको हफते भर में किसानों को मुआवजा मिलेगा, और मिला। आप इतनी बड़ी संख्या में आये, बल और शक्ति दी। मुझे यहां दाल बाटी की याद आती है। मंदसौर में 1 लाख 1000 किसानों का कर्जा माफ किया। यह तो पहली किस्त थी, पांच महीने रूक जायें, दूसरी किस्त चालू करेंगे। हम किसानों का कर्जा माफ करेंगे, भगवान पुशपति नाथ की पावन भूमि, मां हिंगलाज को और मंदसौर की जनता को प्रणाम करत करते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने अपने संबोधन में उक्त बातें कहीं। कमलनाथ ने आज की के दिन 6 जून को किसानों पर ताबड़तोड़ बरसायी गई पुलिस की गोलियों से शहीद हुये किसानों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें नमन किया।
कमलनाथ ने कहा कि शिवराजसिंह को आज बहने याद आ रही हैं, नौजवान याद आ रहे है। उन्होंने 18 साल में प्रदेश को चौपट प्रदेश, हड़ताल प्रदेश और भ्रष्टाचार प्रदेश बना दिया। आज उनको शासकीय कर्मचारी याद आ रहे हैं, वे अपने पाप को धोना चाहते हैं। पर मुझे मप्र के लोगों पर पूरा विश्वास है कि मप्र का भविष्य सुरक्षित रखेंगे। हर चुनाव के अपने मुददे होते हैं। आज केवल एक उम्मीदवार का प्रश्न नहीं हैं, एक पार्टी का प्रश्न नहीं है। यह आपको तय करना है कि आगे आने वाली पीढ़ियों को कैसा मप्र सौंपना चाहते हैं। आपने भाजपा की कलाकारी देखी है, शिवराज सिंह की घोषणा मशीन जो आजकल डबल स्पीड़ से चलती है, अपने जेब में नारियल लेकर चलते हैं, जहां मौका मिल जाये नारियल फोड़ देंगे।
कमलनाथ ने कहा कि हमारी सरकार मप्र के मतदाताआंे ने 2018 में बनायी थी, मैं मुख्यमंत्री था, सौंदा हुआ मैं भी सौंदा कर सकता था, मैंने तय कि मप्र की पहचान सौंदे की राजनीति से नहीं होने दूंगा। कुर्सी जाये लेकिन मैं सौदा नहीं करने वाला और हमारी सरकार गिर गई। उन्होंने कहा कि 2018 में मुझे मात्र चार महीने हुये थे प्रदेश की जनता मुझे ज्यादा नहीं समझती थी और अब जनता ने पिछले 5 साल में मुझे जान लिया पहचान लिया। मुझे पूरा विश्वास है इस चुनाव में आप ऐसा करेंगे कि कि हमारा प्रदेश का भविष्य सही पटरी पर चले।
कमलनाथ ने कहा कि हमारे सामने ऐसी कौन सी चुनौती नहीं थी, जब हमें सरकार दी, आत्महत्याओं में नंबर वन, महिलाओं पर अत्याचार और बेरोजगारी में नं. वन, ऐसा प्रदेश शिवराज ने मुझे सौंपा था। उन्होंने कहा कि हमने अपनी सरकार में सोचा कि हम एक नहीं कांति लायेंगे, किसानों के साथ न्याय करेंगे और 27 लाख किसानांे का कर्जा माफ किया। मंदसौर में 1 लाख 1000 किसानों का कर्जा माफ किया। यह तो पहली किस्त थी, पांच महीने रूक जायें, दूसरी किस्त चालू करेंगे। हम किसानों का कर्जा माफ करेंगे, सबसे बड़ी चुनौती हमारे नौजवानों का है जो यहां नारे लगा रहे हैं। पर इनका भविष्य अंधेरे में रहा तो यही नौजवान कैसा निर्माण करेंगा मप्र का, यह सबसे बड़ी चुनौती है। हमारे प्रदेश का भविष्य, मंदसौर का भविष्य तभी सुरक्षित होगा, जब मंदसौर में उद्योग लगेगा, निवेश तभी लगेगा, निवेश तभी आता है जब उद्योगतियों को मप्र में विश्वास हो। आपसे इतना ही कहना चाहता हूं कि आने वाले चुनाव में ऐसा फैसला कीजिएगा कि जहां हमारे किसानों का भविष्य, नौजवानों और आने वाली पीढ़ियों को भविष्य सुरक्षित रहे। मंदसौर का भविष्य सुरक्षित रहें।

Shares