मप्र में कल हट सकती है तबादलों पर लगी रोक,

 

_भोपाल – कल मप्र सरकार की कैबिनेट मीटिंग सम्पन्न होने जा रही है , सूत्रों के अनुसार जानकारी प्राप्त हुई है कि मप्र सरकार चुनावी साल को देखते हुए लंबे समय से तबादलों पर लागि रोक को हटा सकती है , सरकार कल की मीटिंग में नई तबादला नीति को पेश कर सकती है,,_

10 से 15 दिनों के लिए हटेगी रोक,

_प्राप्त जानकारी के अनुसार फिलहाल सामान्य प्रशासन विभाग (General Administration Department) ने इस संबंध में तैयारी शुरू कर दी है। कल होने वाली कैबिनेट में नई तबादला नीति का प्रारूप पेश किया जा सकता है। कैबिनेट में तबादला नीति पर स्वीकृति की मुहर लगते ही तबादलों पर लगी रोक भी कम से कम 15 दिन के लिए हटा ली जाएगी,,_

_सामान्य प्रशासन विभाग ने कैबिनेट मंत्रियों के सुझाव लेने और विचार विमर्श के बाद नई नीति (New Transfer Policy) में बदलाव किए हैं। उसके बाद अब नई नीति (New Transfer Policy) नए सिरे से कैबिनेट में पेश करने के लिए लगभग अंतिम रूप दे दिया है। कैबिनेट में मंत्रियों ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से तबादलों पर लगी रोक हटाने का आग्रह किया था, जिससे कि ऐसे शासकीय सेवक जिनका एक स्थान से दूसरे स्थान पर तबादला किया जाना जरुरी है उनका तबादला किया जा सके,,_

_चुनावी साल मे सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री चौहान ने मंत्रियों के आग्रह पर विचार करने का भरोसा दिया था, लेकिन रोक हटाने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं किया था।खबर है कि अब मुख्यमंत्री ने इस मामले में सहमति दे दी है,,_

Shares