प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमलाहा को मिला एनक्यूएएस मानक के तहत राष्ट्रीय स्तर पर सर्टिफिकेशन

 

 

सीहोर,31 मई, 2023,

नेशनल क्वॉलिटी एश्युरेंस स्टेण्डर्ड (एनक्यूएएस) मानक के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अगलाहा को राष्ट्रीय स्तर से सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसके डेहरिया के मागदर्शन एवं दिशा-निर्देशन तथा पीएचसी अगलाहा की स्वास्थ्य टीम द्वारा इसके लिए व्यापक तैयारियां की गई थी। इस उपलब्धि पर कलेक्टर  प्रवीण सिंह तथा सीएमएचओं डॉ. एसके डेहरिया द्वारा अमलाहा हेल्थ टीम तथा तैयारियों में शामिल समस्त स्वास्थ्य अधिकारियों एंव कर्मचारियों को बधाई दी है।

इछावर विकासखण्ड प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमलाहा को एनक्यूएएस की मान्यता मिल चुकी है। प्रोग्राम के अंतर्गत भारत सरकार निरीक्षण दल द्वारा अप्रैल माह में 18 व 19 को दो दिवसीय निरीक्षण किया गया था। भ्रमण दल में डॉ. बी. पवेन्थन (तमिलनाडू), एवं श्री अप्पा वासु बाबु (आंध्रप्रदेश) शामिल थे, जिनके द्वारा पीएचसी अमलाहा का क्वॉलिटी, मापदण्ड पर असिस्मेंट किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने जानकारी दी कि संस्था में दी जाने वाली सुविधाएं ओपीडी, लेबोरेटरी, लेबर रूम, आईपीडी, नेशनल हेल्थ प्रोग्राम एवं जनरल एडमिनिस्ट्रेशन सहित 06 विभागों का निरीक्षण किया गया था। एनक्यूएएस की 30 मई को जारी रिपोर्ट में भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा जारी पत्र में प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र अमलाहा को नेशनल क्वॉलिटी एश्यूरेस स्टेण्डर्ड के तहत *85.69* प्रतिशत के साथ सर्टिफॉईड किया गया है।

 

Shares