CBSE Result 2023: इस दिन जारी होंगे 10वीं और 12वीं के नतीजे,कैसे चेक करें रिजल्ट

,

जानें Digilocker और SMS से कैसे चेक करें रिजल्ट

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) परीक्षाओं को समाप्त हुए एक महीने से ज्यादा समय हो चुका है। अब CBSE के 10वीं (मैट्रिक) और 12वीं (इंटरमीडिएट) के लाखों छात्र-छात्राओं को अपने रिजल्ट जारी होने का इंतजार है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, CBSE की ओर से रिजल्ट कभी भई जारी किया जा सकता है। बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in, cbseresults.gov.in और cbse.gov.in पर कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित करेगा। इसके अलावा डिजीलॉकर (Digilocker), SMS, मोबाइल ऐप और अन्य वेबसाइटों के जरिए भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर का उपयोग करना होगा।

क्या आज जारी होगा रिजल्ट?

 सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि आज यानि 11 मई को CBSE Result 2023 जारी कर दिया जाएगा। हालांकि, खुद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इन दावों के संबंध में एक लेटर जारी कर बड़ी जानकारी दी है। बोर्ड की ओर से एक लेटर जारी कर ​सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों को फर्जी करार दिया गया है। वहीं, एक अन्य लेटर में बोर्ड ने छात्रों को अहम निर्देश दिया है।

बोर्ड ने 10 मई को जारी सर्कुलर में आधिकारिक रूप से बता दिया है कि 10वीं, 12वीं के नतीजे जल्द ही घोषित किए जाने वाले हैं। इसलिए बोर्ड ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे छात्रों के डिजीलॉकर अकाउंट के पिन को डाउनलोड कर उन्हें वितरित कर दें। सीबीएसई के मुताबिक, स्कूलों को छात्रों के साथ सुरक्षा पिन शेयर करनी होगी। सीबीएसई ने स्कूलों को सर्कुलर भेज दिया है।

सीबीएसई 10वीं 12वीं के नतीजे जारी होने के बाद छात्र डिजीलॉकर से अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे।

 पिछले साल कब हुआ था जारी?
पिछले कुछ साल के आंकड़ों को देखें तो सेंट्रल बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे एक ही दिन घोषित किए थे। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस साल भी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे एक ही दिन घोषित करेगा। हालांकि, रिजल्ट जारी होने को लेकर बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक डेट जारी नहीं की गई है।

पिछले साल CBSE 10वीं के नतीजे 22 जुलाई को दोपहर 2 बजे और CBSE 12वीं के नतीजे सुबह करीब 9 बजे घोषित किए गए थे\

पिछले साल 92.71% उम्मीदवारों ने 12वीं कक्षा की परीक्षा पास की थी, जबकि 94.40% छात्रों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा पास की थी। पास होने के लिए 10वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को 5 या अधिक विषयों में 33% कुल अंक प्राप्त करने होंगे।

लाखों छात्र कर रहे रिजल्ट का इंतजार

2023 में कुल 38,83,710 छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा दी थी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस साल कक्षा 10वीं के 21,86,940 छात्र और 12वीं के 16,96,770 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। सीबीएसई 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से 24 मार्च तक और कक्षा 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से 31 मार्च 2023 तक आयोजित की गई थी। अब छात्रों को बोर्ड परीक्षा के नतीजों का इंतजार है।

ऐसे चेक करें रिजल्ट –

रिजल्ट चेक करने के लिए सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in और cbse.gov.in पर जाएं। – अब CBSE Board Result 2023 लिंक पर क्लिक या लॉग इन करें। – इसके बाद रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें। – अब सबमिट पर क्लिक करें।

– इसके बाद 10वीं, 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा। – अब रिजल्ट डाउनलोड कर लें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए एक प्रिंटआउट निकाल लें। DigiLocker के जरिए ऐसे करें चेक मोबाइल पर छात्र अपना रिजल्ट चेक करने के लिए DigiLocker और UMANG एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट- cbseresults.nic.in, cbse.nic.in, cbse.gov.in, digilocker.gov.in, results.gov.in और parikshasangam.cbse.gov.in पर भी जा सकते हैं।

Shares