हर वीडियो से पहले 2-2 विज्ञापन दिखाने लगा YouTube, परेशान हो गए हैं तो यूं करें ब्लॉक, कभी नहीं दिखेंगे Ads
इसलिए ज्यादातर लोग उन्हें स्किप करके आसानी से वीडियो देख सकते थे. लेकिन अब ऐसा हो गया है कि एक छोटा सा वीडियो देखते देखते ही आपको कम से कम 4-5 Ads तो दिख ही जाते हैं.
अगर आप इन Ads से परेशान हो गए हैं और इन्हें बंद करना चाहते हैं तो इसके लिए यूट्यूब प्रीमियम की सुविधा दी जाती है. लेकिन इसमें आपको हर महीने कम से कम 129 रुपये का भुगतान करना होता है. इसलिए सबके लिए इस सुविधा का लाभ उठाना संभव नहीं है.
हालांकि, YouTube पर Ads को ब्लॉक करने के और भी कई तरीके मौजूद हैं जिनकी मदद से आप बिलकुल फ्री में Ads को बंद कर सकते हैं. एंड्रॉयड मोबाइल फोन के लिए प्ले स्टोर पर ऐसे कई ब्राउजर उपलब्ध है जो आपको Ad फ्री यूट्यूब का लुत्फ उठाने का मौका देते हैं.
इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से Free Adblocker Browser: Adblock & Private Browser डाउनलोड करना होगा. इस थर्ड पार्टी ऐप को इंस्टॉल करने के बाद ऐड फ्री यूट्यूब देख सकते हैं. ये ऐप एक सिंपल ब्राउजर है, जो अपने प्लेटफॉर्म पर सभी ऐड्स को ब्लॉक कर देता है. आप दूसरे ऐप्स भी ट्राई कर सकते हैं.\