₹4 का यह शेयर टूटकर 45 पैसे पर आ गया, अब खरीदने की मची लूट

कंपनी पर नहीं है कोई कर्ज

 पेनी स्टॉक एक्सेल रियल्टी एंड इंफ्रा लिमिटेड (Excel Realty N Infra Ltd) के शेयरों में आज सोमवार को बंपर तेजी है। कंपनी के शेयर आज लगभग 13% की तेजी के साथ 45 पैसे पर पहुंच गए।

इसका मार्केट कैप 4,443.69 लाख रुपये हो गया है। बता दें कि इस कंपनी को कोई कर्ज नहीं है।

90% तक टूट चुका है शेयर
Excel Realty N Infra Ltd के शेयर करीबन 6 साल में लगभग 90% तक टूट गए है। 24 नवंबर 2017 में यह शेयर 4.34 के भाव पर मिल रहे थे और आज इसकी कीमत गिरकर 45 पैसे पर पहुंच गई है। वहीं, पिछले पांच साल में यह शेयर 79% तक टूटा है। इस दौरान इसकी कीमत लगभग 2 रुपये से घटकर वर्तमान प्राइस तक आ गई है। सालभर में यह शेयर 47% और इस साल YTD में 28% तक गिर गया है।

कंपनी के बारे में
एक्सेल रियल्टी एन इंफ्रा लिमिटेड वाइस बेस्ड सर्विसेज देती है। कंपनी आउटबाउंड बिक्री और मार्केटिंग, वाइस, ईमेल फीडबैक, रीयल-टाइम चैट, नाॅलेज मैनेजमेंट, ई-कस्टमर और अन्य सर्विसेज सहित की एक चेन प्रदान करती है। कंपनी ने अपना नाम एक्सेल इंफोवेज लिमिटेड से बदलकर एक्सेल रियल्टी एन इंफ्रा लिमिटेड कर लिया है

Shares