सिद्धारमैया के बयान से गरमाई कर्नाटक की राजनीति, बीजेपी ने कहा- लिंगायतों का अपमान

”अमर उजाला” ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जोर पकड़ चुके प्रचार पर ख़बर दी है. अख़बार लिखता है कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने एक ऐसा बयान दिया है, जिससे कर्नाटक की राजनीति गरमा गई है.

दरअसल सिद्धारमैया ने लिंगायतों को लेकर ऐसा कुछ कहा है, जिस पर विवाद हो गया है. भाजपा ने इसे पूरे लिंगायत समुदाय से जोड़ दिया है और इसे पूरे समुदाय का अपमान बताया है.

अख़बार लिखता है, दरअसल एक निजी टीवी चैनल के पत्रकार ने सिद्धारमैया से पूछा था कि क्या लिंगायत समुदाय के नेता को मुख्यमंत्री बनना चाहिए. इस पर सिद्धारमैया ने कहा कि ‘पहले से ही लिंगायत मुख्यमंत्री है….लेकिन वह सारे भ्रष्टाचार की जड़ है.’

सिद्धारमैया के इस बयान पर कर्नाटक भाजपा ने उन्हें घेर लिया. भाजपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सिद्धारमैया के उस बयान की वीडियो क्लिप शेयर की है.

भाजपा ने लिखा, ‘यह अक्षम्य है कि एक व्यक्ति जो समुदाय को बांटने की कोशिश कर रहा है, अब वह कह रहा है कि समुदाय भ्रष्ट है!’

भाजपा नेताओं ने इसे पूरे लिंगायत समुदाय का अपमान बता दिया है.

Shares