भारतीय सेना ने कर्नल पद के लिए प्रमोशन के लिए जेंडर न्यूट्रल पॉलिसी अपनाने का फैसला किया है.
‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ की ख़बर में कहा गया है कि नया नियम 2024-25 से लागू हो जाएगा.
अख़बार ने सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से कहा है कि सेना में लैंगिक समानता के मद्देनजर ये फैसला किया गया है.
अख़बार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 2009 बैच के अफसरों के लिए लेफ्टिनेंट कर्नल से लेकर कर्नल पद के प्रमोशन के लिए जेंडर न्यूट्रल सेलेक्शन बोर्ड बनेगा.
अख़बार ने लिखा है कि ये फैसला ऐसे समय में आया है जब सेना 108 महिला अफसरों को सेलेक्ट ग्रेड कर्नल बनाने और उन्हें चुनिंदा ब्रांच में कमान असाइनमेंट देने के लिए एक स्पेशल सेलेक्शन बोर्ड का संचालन कर रही है. सेना में ऐसा पहली बार हो रहा है.
एक दूसरे अफसर के हवाले से अख़बार लिखता है कि 2024-25 से एक समान सेलेक्शन बोर्ड होने से एक ही वैकेंसी के लिए महिला और पुरुष अफसर प्रतिस्पर्धा कर पाएंगे.
अख़बार ने लिखा है कि महिला अफसरों को ब्रिगेडियर के पद के लिए भी पुरुषों के बराबर ही वरीयता मिलेगी. उन्हें उनकी योग्यता और तुलनात्मक प्रोफाइल के मुताबिक़ ही ग्रेड मिलेगी.
सेना की एक पूर्व अफसर शालिनी सिंह ने अख़बार से कहा कि महिलाओं के प्रमोशन के लिए जेंडर न्यूट्रल सेलेक्शन बोर्ड बनाना एक प्रगतिशील कदम है. सेना में अब महिला और पुरुष बराबर होंगे.bbc