जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा पर हमला, पिछले साल पूर्व पीएम शिंजो आबे को भी मारी गई थी गोली

 

टोक्यो : जापान में बड़े नेताओं पर हमले का एक और मामला सामने आया है.
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा एक रैली में भाषण देने ही वाले थे, वहां ज़ोरदार धमाके की आवाज़ सुनाई दी. इसके बाद उन्हें वहां से निकाल लिया गया है.

यह घटना देश के पश्चिमी शहर वाकायामा में शनिवार सुबह हुई है.

बताया गया है कि पीएम किशिदा पर स्मोक बम से हमला किया गया. टीवी फुटेज में अधिकारियों को इलाक़े को खाली कराते और घटनास्थल से एक शख़्स को पकड़ते हुए दिखाया गया है.

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया है कि उन्होंने एक व्यक्ति को कुछ फेंकते देखा, जिससे बाद में धुआँ निकल रहा था. वहीं कुछ लोगों ने एक जोरदार धमाके की आवाज़ सुनने की बात कही है. एक रिपोर्ट के अनुसार, पीएम किशिदा के पास पाइप जैसी एक वस्तु फेंकी गई.
गोली मारकर की गई थी शिंजो आबे की हत्या पिछले साल पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या कर दी गई थी. एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान उन पर गोलियां बरसाई गई थीं. 8 जुलाई 2022 को गोली मारे जाने के बाद इलाज के दौरान शिंजो आबे का निधन हो गया था. उस घटना के एक साल भी नहीं हुए हैं और अब फुमियो किशिदा पर इस तरह का हमला किया गया है.

Shares