ATM से एक दिन में कितना पैसा निकाला जा सकता है, जानिए SBI, PNB, HFDC और Axis बैंक के नियम

डिजिटल पेमेंट के जमाने में कैश की जरूरत से बचा नहीं जा सकता है। यूपीआई लेनदेन लगातार बढ़ रहा है। हालांकि अभी भी एक वर्ग ऐसा है, जो नकदी का उपयोग करना पसंद करता है।

सभी बैंकों की एटीएम मशीन शहर और गांवों में लगी हैं। ऐसे में पैसों की उपलब्धता आसान है। हालांकि एटीएम से निकासी को लेकर नियम भी है। आप हर दिन एक एटीएम से कितने पैसे निकाल सकते हैं। इसके बारे में सरकारी और प्राइवेट बैंकों के अपने-अपने नियम हैं। आज हम आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, एक्सिस और एचडीएफसी बैंक की एटीएम लिमिट के बारे में बताने जा रहे हैं।

एसबीआई एटीएम से पैसे निकालने की लिमिट 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को कई प्रकार के डेबिट कार्ड प्रदान करता है। इन कार्डों पर नकद निकासी की सीमा अलग हो सकती है। क्लासिक डेबिट कार्य या मेस्ट्रो डेबिट कार्ड से दैनिक नकद निकासी की लिमिट 20 हजार रुपये है। एसबीआई प्लेटिनम इंटरनेशनल डेबिट कार्ड से एक दिन में 1 लाख रुपये तक नकदी निकाल सकते हैं। SBI गो लिंक्ड और टच टैप डेबिट कार्ड की सीमा 40 हजार रुपये है। स्टेट बैंक कार्डधारक मेट्रो शहरों में महीने में तीन बार मुफ्त निकासी कर सकते हैं। इस लिमिट को पार करने के बाद एसबीआई एटीएम पर 5 रुपये और दूसरे बैंक के एटीएम पर 10 रुपये का भुगतान करना होगा।

पीएनबी एटीएम से पैसे निकालने की लिमिट 

पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक प्लेटिनम डेबिट कार्ड से रोजाना 50 हजार रुपये निकाल सकते हैं। पीएनबी क्लासिक डेबिट कार्ड की सीमा 25 हजार रुपये है। गोल्ड डेबिट कार्ड से जुड़े अकाउंट से दैनिक नकद निकासी की लिमिट 50,000 रुपये हैं। बैंक मेट्रो शहरों में तीन मुफ्त एटीएम निकासी और अन्य क्षेत्रों में पांच फ्री निकासी प्रदान करता है।

एचडीएफसी एटीएम से पैसे निकालने की लिमिट 

एचडीएफसी बैंक डेबिट कार्ड ग्राहक को प्रमुख शहरों में तीन मुफ्त लेनदेन और कुल पांच फ्री निकासी प्रदान करता है। मिलेनिया डेबिट कार्ड की दैनिक नकद निकासी की सीमा 50 हजार रुपये है। मनीबैक डेबिट कार्ड की रोजाना नकद निकासी लिमिट 25 हजार रुपये है। बैंक विदेशी एटीएम लेनदेन के लिए 125 रुपये का शुल्क वसूलता है।

एक्सिस बैंक एटीएम निकासी लिमिट 

एक्सिस बैंक द्वारा मुफ्त एटीएम निकासी के लिए 3 और 5 पॉलिसी प्रदान की जाती है। उसके बाद सभी निकासी के लिए 21 रुपये का शुल्क लिया जाता है। एक्सिस बैंक नकद निकासी की लिमिट प्रति दिन 40 हजार रुपये है।

Shares