फसल निकाल रहे युवक की थ्रेशर मशीन में फंसने से दर्दनाक मौत

नजीराबाद इलाके में बुधवार देर रात गेहूं की फसल निकाल रहे एक युवक का शरीर थ्रेशर मशीन में फंसने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। युवक के सिर, हाथ-गर्दन मशीन में पिसकर भूसे के साथ बाहर आ गए। पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को शरीर के अंगों को इकट्ठा करना पड़ा। दो युवक गेहूं बालों के गठ्ठे मशीन में डाल रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नजीराबाद थाना प्रभारी बीपी सिंह के मुताबिक ग्राम रायपुरा (लटेरी) विदिशा निवासी 20 वर्षीय भरोसा उर्फ रामभरोसा भील मेहनत मजदूरी करता था। उसके जीजा जीवन लाल ने मंगलगढ़, नजीराबाद में महेंद्र सोलंकी की जमीन को ठेके पर ले रखा था। बुधवार को थ्रेशर मशीन से गेहूं की सफाई चल रही थी।

जीवन ने अपने साले रामभरोसा को मजदूरी के लिए रामपुरा से बुलाया था। बुधवार रात करीब 10:30 बजे रामभरोसा थ्रेशर में फसल लगा रहा था, जबकि एक अन्य व्यक्ति अनाज को रख रहा था। इसी बीच रामभरोसा का हाथ थ्रेशर में फंस गया। देखते ही देखते मशीन ने उसके शरीर को अंदर खींच लिया। उसके सिर, गर्दन, हाथ के चीथड़े उड़ गए। यह देख थ्रेशर से अनाज रख रहे व्यक्ति ने तुरंत थ्रेशर की मोटर का स्विच ऑफ किया। हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी। रामभरोसा के शरीर का ऊपरी हिस्सा भूसे के साथ मशीन के बाहर आ गया था।

Shares