ब्लैक कलर की पगड़ी और कुर्ते में खरगे, ब्लैक प्रोटेस्ट में सोनिया भी शामिल, 

कांग्रेस सांसदों के अलावा, कुछ अन्य विपक्षी नेता भी विरोध के लिए काले रंग के कपड़े पहने हुए थे.

विपक्षी नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने संसद में बीजेपी पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा, हम चाहते हैं कि सच लोगों के सामने आए.

 

खरगे ने कहा कि सिर्फ ढाई साल साल में अडानी की संपत्ति कैसे बढ़ी है आखिर इसके पीछे क्या वजह हो सकती है? अगर उनके पास जादू है जो ऐसा कर सकता है. तो हम देशवासियों को भी यही बताना चाहेंगे.

संसद में पहुंचे कांग्रेसी सांसदों ने कहा कि वह तानाशाह सरकार के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे और अडानी से इस महाघोटाले पर सवाल पूछते रहेंगे.

संसद भवन में बजट सत्र के दौरान कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी भी काले रंग की साड़ी में दिखीं.

राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने मानहानि मामले में दो साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद उनकी लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई. अब कांग्रेस पार्टी इसका विरोध कर रही है.

Shares