। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने एक आदेश जारी कर स्कूलों को एक अप्रैल के बाद से नया शैक्षणिक सत्र शुरू करने का कहा था। इसके पालन के लिए भोपाल सहोदय काम्प्लेक्स ने भी राजधानी के सीबीएसई स्कूलों को आदेश जारी किए थे, लेकिन कई निजी स्कूलों द्वारा इसका पालन नहीं किया जा रहा है।
राजधानी के कई निजी स्कूल लगातार संचालित हो रहे हैं। इससे बच्चों को परीक्षा के बाद आराम करने का समय नहीं मिल पा रहा है। इससे अभिभावक भी परेशान हैं। अभिभावकों का कहना है कि परीक्षा के बाद उन्हें स्कूल से किताबों की सूची थमा दी गई है। ऐसे में बच्चों को भी आराम नहीं मिल रहा है। जल्दबाजी में बच्चों के लिए किताबें खरीदनी पड़ रही हैं।
इन स्कूलों में कक्षाएं लग रही हैं
राजधानी में कार्मल कान्वेंट स्कूल, सागर पब्लिक स्कूल, सेंट जेवियर स्कूल और सेंट फ्रांसिस आदि अन्य स्कूलों में कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। ये स्कूल सीबीएसई के निर्देश का पालन नहीं कर रहे हैं। इन स्कूलों में नया सत्र 15 मार्च और 20 मार्च से शुरू कर दिया गया है।
सभी स्कूलों को सीबीएसई के आदेश का पालन करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। फिर से निर्देश जारी किए जाएंगे।
– फादर सोजन जोसफ, सचिव, भोपाल सहोदय काम्प्लेक्स