आरोपी भोपाल व अन्य शहरो में भी करता है हथियारो की तस्करी।
आरोपी के विरूद्ध भोपाल के कई थानो में है दर्जनो अपराध पंजीबद्ध ।
आरोपी के पास 1 देशी पिस्टल तथा 1 जिन्दा कारतूस बरामद ।
आरोपी अपने पास रखता था अवैध हथियार ।
आरोपी भोपाल में हथियार को वेचने की फिराख में ।
आरोपी भोपाल का सूचीबद्ध अपराधी है ।
भोपाल दिनांक 18.02.2023 – वरिष्ठ अधिकारियो के दिशा निर्देशन में क्राइम ब्रांच की विशेष टीमों को अवैध हथियारों की तस्करी मे संलिप्त आरोपीगणों की तलाश पतारसी एवं धरपकड़ मे लगाया गया था । उसी तारतम्य मे क्राइम ब्रांच की एक टीम को सूचना प्राप्त हुई कि फरार बदमाश अशफाक उर्फ हेटु जो जो कोई वारदात करने की गरज से अपने पास पिस्टल रखे इडिका कार में सेन्ट्रल लाइव्रेरी चौराहा फर्नीचर दुकान के पास कार में बैठा है । प्राप्त सूचना से वरि।ठ अधिकारियो को अवगत करा कर बताये गये स्थान पर मय हमराह स्टॉफ के साथ पहुचे तो वताये हुलिये का व्यक्ति उक्त स्थान सैट्रल लाइब्रेरी के पास तलैया भोपाल इडिका कार में बैठा दिखा जिसे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडने का प्रयास किया जो अचानक भागने लगा तो हमराह स्टाफ के द्वारा सावधानी पूर्वक पकडा लिया गया संदेही से नाम पता पूछने पर पता पूछा जो अपना नाम अशफाक उर्फ हेट्टू पिता अब्दुल रऊफ खा उम्र 47 साल निवासी मकान नंबर 12 गली नंबर 01 सिल्ली खाना थाना तलैया भोपाल का बताया संदेही की तलाशी लेने पर कमर में वाये तरफ एक देशी पिस्टल जिसकी मैगजीन चेक करने पर एक जिन्दा राउन्ड मिला मौके पर पिस्टल रखने के संबंध में वैध लाइसेन्स मांगा जो नही होना बताया कि आरोपी अशफाक उर्फ हेट्टू के विरूद्ध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
गिरफ्तार आरोपी की जानकारी
क्र
न
पूर्व आपराधिक रिकार्ड
01
अशफाक उर्फ हेट्टू पिता अब्दुल रऊफ खा उम्र 47 साल निवासी मकान नंबर 12 गली नंबर 01 सिल्ली खाना थाना तलैया भोपाल
1 अप.क्र. 443/93 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना तलैया
2 अप.क्र. 120/94 धारा 294, 323,506 भादवि थाना तलैया
3 अप.क्र. 199/94 धारा 366 भादवि थाना तलैया
4 अप.क्र. 477/95 धारा 295,324,506 34 भादवि थाना पिपलानी
5 अप.क्र. 560/95 धारा 294,324,506 भादवि थाना तलैया
6 अप.क्र. 219/96 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना तलैया
7 अप.क्र. 234/98 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना तलैया
8 अप.क्र. 536/98 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना तलैया
9 अप.क्र. 59/2001 धारा 294,323,506 भादवि थाना तलैया
10 अप.क्र. 90/2001 धारा 294,323,506,34 भादवि थाना तलैया
11 अप.क्र. 101/2001 धारा 294,323,506,34 भादवि थाना तलैया
12 अप.क्र. 595/2003 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना तलैया
13 अप.क्र. 45/2005 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना ऐशबाग
14 अप.क्र. 174/2006 धारा धारा 294,324,506 भादवि थाना तलैया
15 अप.क्र. 204/2008 धारा धारा 34 आबकारी एक्ट थाना तलैया
16 अप.क्र. 211/2008 धारा धारा 341,327,294,323,506,भादवि थाना तलैया
17 अप.क्र. 542/2009 धारा धारा 307,भादवि थाना जहाँगीराबाद
18 अप.क्र 62/10 धारा 307 भादवि 25, आर्म्स एक्ट थाना तलैया
19 अप.क्र. 322/13/ धारा 294,324,506,34 भादवि थाना तलैया
20 अप.क्र. 128/14 धारा 379 भादवि थाना देवनगर रायसेन
21 अप.क्र. 136/14 धारा ,6,10 पशु क्रूरता. अधि थाना देवनगर रायसेन
22 अप.क्र. 220/16 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना तलैया
23 अप.क्र 349/19, धारा 380,411 थाना बैरसिया
24 अप.क्र 339/19 धारा 380,411 थाना बैरसिया
24 अप.क्र ,345/19 धारा 380,411 थाना बैरसिया
26 अप.क्र,347/19 धारा 380,411 थाना बैरसिया
27 अप.क्र 348/19 धारा 380,411 थाना बैरसिया
28 अप.क्र. 414/22 धारा 4,6,10 पशु क्रूरता. अधि. थाना गोविन्दपुरा
आरोपियो से जप्त सामग्री की फोटो
मुख्य भूमिका निरीक्षक अनूप कुमार उईके ,उनि सुनील भदौरिया, उनि कलीम उद्दीन, सउनि लोकपाल यादव, प्रआर. गजराज सिंह, प्रआर. विजयवरण , प्रआर. धवि कुमार, आर. शादब, आर. महावीर, आर. सलमान खान,आर.जितेन्द्र चंदेल, आर. संध्या शर्मा ।